बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, निर्माण कार्य में लगे वाहन से टकराए बाइक सवार, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर देर रात हादसे में 2 दोस्तों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर देर रात हादसे में 2 दोस्तों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य मे लगे मिक्स्चर मशीन से बाइक भिड़ी. इस दौरान दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक अपने रिश्तेदारों के यहां से घर जा रहे थे. उसी दौरान देर रात एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें...

सुबह खून से लथपथ अवस्था मे लोगों ने दोनों को देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. मामला अतर्रा थाना के बल्लन गांव का है.

परिजनों ने बताया कि 10 सितंबर को बबेरू निमंत्रण करने एक रिश्तेदारी में गए दो दोस्त बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान दोनों निर्माण कार्य में लगे मिक्स्चर मशीन से भिड़ गए. दोनों बीएससी के स्टूडेंट थे.

मृतकों का नाम सलिल कुमार और जितेंद्र कुमार है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि हेलमेट लगाए होते तो हादसे का शिकार न होते. घटना देर रात की है. मृतक गुमाई गांव अतर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

डीएसपी आनंद पांडेय ने बताया कि ये देर रात दो बाइक सवार चित्रकूट की तरफ से आ रहे थे. इनकी गाड़ी हाइवे पर काम करने वाली गाड़ी से टकरा गई. जिससे दोनों की मौत हो गयी. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बांदा: युवक-युवती करना चाहते थे शादी, परिजन थे नाराज, दोनों ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

    follow whatsapp