एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने के आरोप में ठेकों के दो कर्मचारी गिरफ्तार

भाषा

• 01:41 PM • 25 Nov 2021

अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ज्यादा कीमत पर शामली जिले में शराब बेचने के आरोप में शराब के दो ठेकों के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार…

UPTAK
follow google news

अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ज्यादा कीमत पर शामली जिले में शराब बेचने के आरोप में शराब के दो ठेकों के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इन ठेकों के मालिकों पर जुर्माना भी लगाया गया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बताया कि उन्होंने शराब ठेकों में काम करने वाले सौरभ कुमार और जाहिद को गिरफ्तार किया. जिला आबकारी अधिकारी कुंवरपाल सिंह के अनुसार, आबकारी विभाग ने प्रत्येक शराब दुकान मालिक पर 75 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

पुलिस ने बताया कि कार्रवाई शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश के बाद की गई, जिन्हें शराब की दुकानों के खिलाफ अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने के संबंध में कई शिकायतें मिली थीं.

शामली: पांच साल की बच्ची से रेप के दोषी को घटना के 4 महीने बाद उम्र कैद की सजा

    follow whatsapp