Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. आरोप है कि यहां बारातियों को शादी में रसगुल्ला नहीं मिला. इसके बाद विवाद बढ़ा तो बारातियों और लड़की पक्ष के लोगों के बीच मारपीट और चाकूबाजी हो गई. इस घटना के चलते 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हत्या के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि यह वारदात जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र की है. यहां विनायक भवन में मुस्लिम परिवार की बेटियों की शादी थी. खंडोली से बारात आई थी. शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं, तभी नाश्ते के दौरान बारातियों ने रसगुल्ले की मांग शुरू कर दी. रसगुल्ला न मिलने पर विवाद बढ़ गया. विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. घरातियों और बारातियों में चाकू चलने लगे. मैरिज होम में भगदड़ मच गई. जान बचाने के लिए लोग भागने लगे.
आरोप है कि इसी बीच किसी ने 20 वर्षीय सनी पर चाकू से वार कर दिया. चाकू लगने से सनी घायल हो गया. सनी के शरीर से खून की धार बहने लगी. आनन-फानन में सनी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान सनी की मौत हो गई. मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान की बेटियों जैनब और शाजिया की शादी विनायक भवन में चल रही थी. खंदौली के रहने वाले वकार बेटे जावेद और राशिद की बारात लेकर पहुंचे थे. हंसी खुशी का माहौल था, लेकिन रसगुल्ले की वजह से रंग में भंग हो गया.
एसपी ग्रामीण का कहना है कि लोगों से पूछताछ की जा रही है. वीडियो फुटेज देखे जा रहे हैं. मुकदमा दर्ज कर हमलवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आगरा में साइकिल के फ्रेम में फंसी सांड की गर्दन, छटपटाता रहा ‘बेजुबान’, फिर थक हार कर…
ADVERTISEMENT