आगरा में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से ब्लॉगर रितिका सिंह को कथित तौर पर फेंककर हत्या किए जाने के मामले में आए दिन खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच रितिका सिंह की वो चिट्ठी सामने आई है जो उन्होंने अपनी मौत से पहले एसएसपी को चिट्ठी लिखी थी. इस लेटर के जरिए रितिका ने बताया था कि उनकी जान को खतरा है. ब्लॉगर रितिका सिंह ने 12 मार्च को टूंडला कोतवाली में अपराध संख्या 0133/2022 मुकदमा भी दर्ज कराया था.
ADVERTISEMENT
रितिका सिंह ने यह मुकदमा 156/ 3 के तहत न्यायालय के आदेश पर टूंडला थाने (जनपद फिरोजाबाद) में दर्ज कराया था. जिसमें उसने अपने कथित प्रेमी विपुल अग्रवाल की पत्नी दीपाली अग्रवाल, अनिल धर (दीपाली अग्रवाल के पिता), सत्यम धर (दीपाली अग्रवाल का भाई) व अपने पति आकाश गौतम (कुल 4 नामजद) व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस मामले में जब जांच की गई तो पाया गया कि यह मुकदमा फर्जी है जिसके आधार पर एफआर लगाकर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया था.
प्रेमी के ससुराल वालों के खिलाफ क्यों कराया था मुकदमा
दरअसल कारोबारी विपुल अग्रवाल का उसकी पत्नी डॉ. अंजलि अग्रवाल जो पेशे से दंत चिकित्सक हैं से पारिवारिक विवाद चल रहा था. विवाद का भी मुख्य कारण रितिका सिंह ही थी. रितिका सिंह और विपुल की नजदीकीयों के चलते डॉ. अंजलि अग्रवाल ने विपुल में आपस मे नहीं बनती थी. विपुल ने अपनी पत्नी, अपने ससुर व साले को फंसाने के लिए रितिका सिंह से न्यायालय के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसे पुलिस ने फर्जी मानते हुए एफआर लगा कर बंद दिया. विपुल अग्रवाल और डॉक्टर अंजलि अग्रवाल से 12 वर्ष का एक बच्चा भी है जो डॉक्टर अंजलि अग्रवाल के पास ही रहता है.
यह 156/3 के तहत आदेशित मुकदमा अपराध संख्या 0133/22 जिसमें रेप का आरोप भी लगाया गया था चार लोगों के खिलाफ.जिसमें संवेद विवेचना टूंडला क्षेत्र अधिकारी ने की है. इसे तथ्यहीन मानते हुए इसमें अंतिम रिपोर्ट लगाई गई थी जो अंतिम रिपोर्ट है वह न्यायालय में दाखिल है.
मुकेश चंद्र मिश्र, एएसपी सिटी फिरोजाबाद
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
आगरा ब्लॉगर युवती मौत केस: वीडियो में रितिका के गले का स्कार्फ-हाथ की रस्सी खोलते दिखा पतिआगरा की फूड और फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह की हत्या का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा
ADVERTISEMENT