आगरा: बारात के लिए तैयार था दूल्हा, इतने में आ गई पुलिस और कर लिया उसे अरेस्ट, फिर ये हुआ

अरविंद शर्मा

• 04:47 AM • 09 Dec 2022

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक दुल्हा बैंड बाजा और बारात के साथ…

UPTAK
follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक दुल्हा बैंड बाजा और बारात के साथ घर से निकलने की तैयारी में था. तभी पुलिस दूल्हे के घर पहुंची और रंग में भंग पड़ गया. पुलिस ने आरोपी दूल्हे राहुल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से आरोपी को जेल भेज दिया गया. दरअसल, राहुल पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें...

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि यह मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र का है. इलाके में रहने वाली युवती ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात दयालबाग के रहने वाले राहुल के साथ हुई थी. दोनों निजी कंपनी में सेल्समैन थे. पहले दोनों में दोस्ती हुई. दोस्ती के बाद बात शादी तक पहुंच गई.

युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर राहुल ने उसका शारीरिक शोषण किया. जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो राहुल ने टालमटोल शुरू कर दी. पीड़िता को मंगलवार के दिन पता चला कि युवक की शादी मथुरा में तय हो गई है. बारात शुक्रवार को जाने वाली है. जानकारी मिलते ही पीड़िता पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंच गई. शिकायत मिलने पर कमिश्नर के आदेश पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया.

वहीं, जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो देखा कि शादी की तैयारियां चल रही हैं. पुलिस के पहुंचते ही शादी वाले घर में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस ने आरोपी को जेल भिजवा दिया है. आरोपी के खिलाफ थाना न्यू आगरा में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद परिवार के लोग सकते में हैं. मथुरा में युवती का परिवार भी परेशान है. शादी से पहले दूल्हे के जेल से पहुंचने का मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

आगरा निकाय चुनाव: सपा ने उठाए आरक्षण सूची पर सवाल, निर्वाचन कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

    follow whatsapp