आगरा के होटल में जिसे घसीट कर ले गए दरिंदे और किया गैंगरेप, वो महिला आखिर कौन है?

अरविंद शर्मा

13 Nov 2023 (अपडेटेड: 13 Nov 2023, 05:47 AM)

आगरा से आए गैंगरेप केस ने सभी को हिलाकर रख दिया है. बीते शनिवार देर रात ताजनगरी आगरा में जो हुआ, उसने सभी को सकते में डाल दिया. किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि कोई कैसे खुलेआम गैंगरेप जैसे वीभत्स वारदात को अंजाम देता रहा, मगर महिला को बचाने कोई नहीं आया.

आगरा के होटल में महिला से गैंगरेप मामले में डराने वाले खुलासे, आरोपियों के बारे में पता चली ये बात

आगरा के होटल में महिला से गैंगरेप मामले में डराने वाले खुलासे, आरोपियों के बारे में पता चली ये बात

follow google news

आगरा से आए गैंगरेप केस ने सभी को हिलाकर रख दिया है. बीते शनिवार देर रात ताजनगरी आगरा में जो हुआ, उसने सभी को सकते में डाल दिया. यहां अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. देखते ही देखते वह वीडियो पूरे क्षेत्र में वायरल हो गया. किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि कोई कैसे खुलेआम गैंगरेप जैसे वीभत्स वारदात को अंजाम देता रहा, मगर महिला को बचाने कोई नहीं आया. दरिंदे उसे नोचते रहे, उसे घसीटते रहे, उसके साथ मारपीट करते रहे. मगर आरोपियों के चेहरे पर रत्तीभर का खौंफ भी नहीं दिखा. पूछा ये भी जा रहा है कि आखिर ये महिला कौन है? जिसके साथ दरिंदा बन इन युवकों ने सारी हदें पार कर दी.

यह भी पढ़ें...

कौन है पीड़िता?

दरअसल ये पूरा मामला ताजनगरी फेस 2 थाना ताजगंज के होटल होम स्टे से सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है, वह महिला इसी होटल में काम करती थी. पीड़िता पिछले डेढ़ साल से इसी स्टे होम होटल में नौकरी कर रही थी. पीड़िता को कभी भी इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि इसी होटल में उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी जाएंगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां उसकी दोस्ती जितेंद्र नाम के शख्स के साथ हुई. आरोप है कि इसी शख्स ने अपने दोस्तों के साग मिलकर पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दे डाला. हैरानी की बात ये है कि जब ये सभी युवक पीड़िता को जबरन घसीट रहे थे और उसके साथ मारपीट कर रहे थे, तब उनकी वीडियो बन रही थी. मगर आरोपियों के चेहरे पर किसी भी तरह का खौफ नहीं था.

जबरन घसीटा और खुद को बचाने के लिए चिल्लाती रही पीड़िता

घटना की जो वीडियो वायरल हुई हैं, उसमें दिख रहा है कि पीड़िता गिड़गिड़ाते हुए रो-रो कर अपने को बचाने के लिए आरोपियों से गुहार लगा रही है. विरोध करने पर महिला के साथ खींचतान और मारपीट भी की जा रही है. महिला की चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग जमा हुए, तब मामले की जानकारी पुलिस को मिली. 

पीड़िता ने पुलिस को क्या बताया

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसको जबरन कमरे में दबोचा गया और उसके साथ बेहरमी से मारपीट की गई. पीड़िता के मुताबिक, उसके साथ गंदा काम किया गया. इस दौरान पीड़िता ने आरोपियों से ये भी कहा कि उसे छोड़ दो क्योंकि उसकी छोटी-छोटी बेटियां हैं. 

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले पर एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया, “ताजगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि बसई चौकी क्षेत्र के होम स्टे में दुष्कर्म व मारपीट की घटना हुई है. घटना का संज्ञान लेते हुए पीड़िता की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, मारपीट व अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. घटना में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp