UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने मंगलवार देर शाम हुई डकैतों के साथ मुठभेड़ में एक 25000 के इनामी डकैत को मार गिराया है. दरसअल बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जौला गांव के जंगल मे कुछ बदमाश छिपे हुए है. पुलिस ने जंगल की घेराबंदी करते हुए जब बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें ₹25000 का इनामी बदमाश अजय उर्फ अजयवीर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई.
अजय उर्फ अजयवीर हुआ ढेर
मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 4 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं. मगर इस गिरोह के 7 सदस्य भी मौके से भागने में कामयाब हो गए. अब पुलिस सभी फरार बदमाशों को खोज रही है.
एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण मुठभेड़ में अजय उर्फ अजयवीर नाम के ₹25000 के इनामी डकैत की मौत हुई है. क्षेत्र में पिछले दिनों कुछ डकैतियां पड़ी थी. ये सभी इसमें शामिल थे.
उन्होंने आगे बताया, मौके पर सीन ऑफ क्राइम को मैंने खुद इंस्पेक्ट किया. यहां पर एक जर्मन 9mm पिस्टल बरामद हुई है. इसके साथ एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है. साथ में 315 बोर के कई कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही कुछ ज्वेलरी और कैश भी बरामद किया गया है.
ADVERTISEMENT