मुजफ्फरनगर: अस्पताल में इलाज के दौरान महिला मरीज का ‘यौन उत्पीड़न’

भाषा

• 07:48 AM • 22 Mar 2022

मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक वॉर्ड बॉय द्वारा 26 वर्षीय महिला मरीज…

UPTAK
follow google news

मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक वॉर्ड बॉय द्वारा 26 वर्षीय महिला मरीज का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने अस्पताल के आरोपी वॉर्ड बॉय राशिद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (लज्जाभंग) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पीड़िता के पति द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, सोमवार को जब महिला का इलाज चल रहा था तो आरोपी ने महिला का यौन उत्पीड़न किया. महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसे इलाज के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

पति के पीटने पर महिला चार बच्चों के साथ नहर में कूदी: मुजफ्फरनगर पुलिस

    follow whatsapp