मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक वॉर्ड बॉय द्वारा 26 वर्षीय महिला मरीज का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने अस्पताल के आरोपी वॉर्ड बॉय राशिद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (लज्जाभंग) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीड़िता के पति द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, सोमवार को जब महिला का इलाज चल रहा था तो आरोपी ने महिला का यौन उत्पीड़न किया. महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसे इलाज के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
पति के पीटने पर महिला चार बच्चों के साथ नहर में कूदी: मुजफ्फरनगर पुलिस
ADVERTISEMENT