रेस्टोरेंट में हिडेन कैमरे से बनाते थे कपल्स के वीडियो और फिर कर देते वायरल, औरैया में पिज्जा कॉर्नर पर बड़ी कार्रवाई

सूर्या शर्मा

• 06:49 PM • 07 Dec 2024

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित एक पिज्जा हब पर गंभीर आरोपों के चलते बड़ी करवाई हुई है.

(Representative Image/Unsplash)

Tips to find Hidden Camera (Representative Image/Unsplash)

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित एक पिज्जा हब पर गंभीर आरोपों के चलते बड़ी करवाई हुई है. आरोप है कि इस पिज्जा हब के मालिक वहां आने वाले ग्राहकों की गुप्त वीडियो शूटिंग करते थे और फिर उन्हें वायरल कर देते थे. बिधूना कोतवाली पुलिस को इस मामले की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें...

हिडेन कैमरे से बनाते थे कपल्स के वीडियो

पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पिज्जा हब में बने केबिनों के अंदर छोटे-छोटे छेद पाए गए, जिनका उपयोग वीडियो बनाने के लिए किया जाता था. इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि उन्हें एक कंप्लेंट लेटर प्राप्त हुआ था. पत्र के अनुसार, अछल्दा रोड पर स्थित जायका पिज्जा हब में प्राइवेट केबिन बनाए गए थे और वहां आने वाले लड़के-लड़कियों के वीडियो बनाकर वायरल किए जाते थे.

पुलिस ने लिया ये एक्शन

कार्रवाई के तहत, पुलिस ने पिज्जा हब को सीज कर दिया है. इस मामले में हसनैन और अयान नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है. पुलिस अधिकारी भरत पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें एक कंप्लेंट लेटर मिला था. उन्होंने बताया कि लेटर के अनुसार अछल्दा रोड पर जायका पिज्जा हब है जिसमें प्राइवेट केबिन बने हुए हैं. इस केबिन में जो भी लड़के लड़कियां आते हैं. उनके वीडियो बनाकर वायरल किए जाते हैं. इस मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की है.

यह मामला प्राइवेसी के उल्लंघन का गंभीर उदाहरण है. गौरतलब है कि गुप्त कैमरों के माध्यम से लोगों की प्राइवेसी हैक करने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. कुछ महीने पहले ही दिल्ली में भी इसी तरह का एक मामला उजागर हुआ था, जहां एक व्यक्ति को किराएदार छात्रा के निजी स्थानों में हिडन कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 

    follow whatsapp