बदायूं: पुलिस अभिरक्षा से आरोपी हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर फरार, आरक्षी निलंबित

भाषा

• 10:28 AM • 22 Apr 2022

बदायूं जिले के अलापुर थाने में गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिसकर्मी जेल में दाखिल करने बदायूं पहुंचे, इस बीच एक आरोपी हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर…

UPTAK
follow google news

बदायूं जिले के अलापुर थाने में गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिसकर्मी जेल में दाखिल करने बदायूं पहुंचे, इस बीच एक आरोपी हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के अनुसार बदायूं के अलापुर थाने का एक सिपाही और होमगार्ड चाकू बरामद होने के दो आरोपियों अलापुर के गांव उनौला निवासी सर्वेश और बुधियाई निवासी दीपक शर्मा को बस से लेकर गुरुवार को बदायूं पहुंचे. बस से उतरते ही आरोपी सर्वेश हथकड़ी से अपना हाथ छुड़ाकर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कराई गई है.

इस संबंध में दोनों कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते आरक्षी (कांस्टेबल) देवेंद्र कुमार पाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. होमगार्ड रामपाल के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड बदायूं को रिपोर्ट भेज दी गई है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

बदायूं: बुल्डोजर चलाकर सरकारी स्कूल की जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जे को हटाया

    follow whatsapp