उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना इस्लाम नगर क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने तकरार के बाद अपनी प्रेमिका को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है और आरोपी युवक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है. पुलिस की सूचना पर उसके परिवार वाले भी गुड़गांव से बदायूं पहुंच गए हैं.
ADVERTISEMENT
परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बदायूं के थाना इस्लाम नगर क्षेत्र के गांव कुंदा वली का रहने वाला इमरान हरियाणा के गुड़गांव में एक फैक्ट्री में नौकरी करता है. वहां उसकी मुलाकात आशा (22) नाम की युवती से हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया.
बुधवार की रात दोनों गुड़गांव से बाइक द्वारा बदायूं के लिए रवाना हुए और गुरुवार सुबह 7 बजे इस्लाम नगर क्षेत्र में पहुंचे. इमरान पहले से ही शादीशुदा है, जबकि उसने आशा से खुद को अविवाहित बताया था. किसी तरह से यह बात आशा को पता चल गई और वह बाइक से उतर गई. दोनों के बीच तकरार होने लगी. इधर गुस्साए इमरान ने आशा के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.
एसपी ग्रामीण क्षेत्र सिद्धौर वर्मा ने बताया है कि जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के सर में गोली मारने की घटना पर स्थानीय पुलिस को मिली सूचना के बाद तत्काल मौके पर जाकर उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सिद्धौर वर्मा के मुताबिक युवती की हालत गम्भीर है. इस सम्बंध में स्थानीय थाने में परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियोग पंजिकृत किया जा रहा है. अभियुक्त इमरान को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गयी है. जांच के उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
बदायूं: नाबालिग प्रेमी युगल ने कीटनाशक मिलाकर बियर पी, फिर फांसी लगाकर दे दी जान
ADVERTISEMENT