Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां आगामी दिनों में शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा के लिए मनमाफिक चंदा नहीं देने पर दुर्गा पूजा कमेटी से जुड़े एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक व्यापारी पुत्र को चाकू मार कर घायल कर दिया. आनन-फानन में व्यापारी ने अपने बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी. पीड़ित की सूचना पर नगर कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़ित व्यापारी ने प्रशासन से ‘धर्म के नाम पर गुंडा टैक्स’ के रूप में चंदे की वसूली करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
कोतवाली नगर के कानूनगो पुरा दक्षिणी अंतर्गत छोटी बाजार इलाके में स्थित परिवार साड़ी सूट शोरूम के मालिक ज्ञान चंद मनसानी ने बताया कि उनके बेटे रितिक को दुर्गा पूजा कमेटी से जुड़े एक व्यक्ति ने महज इसलिए चाकू मार दिया क्योंकि वो दुर्गापूजा के लिए मांगी गई चंदे की रकम से कम चंदा दे रहे थे. साड़ी सूट व्यापारी ज्ञानचंद मनसानी के अनुसार, आरोपी उनसे 2100 रुपए चाहता था लेकिन वो उसे 51 रुपये दे रहे थे. इसी बात को लेकर घटना को अंजाम दिया गया.
पीड़ित ज्ञान चंद के मुताबिक, आरोपी का हमला उनके ऊपर था, लेकिन जब बीच बचाव करने उनका छोटा बेटा रितिक आया तो आरोपी ने उसके ऊपर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. बता दें कि मनसानी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है.
इस मामले पर संबंधित दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष आचार्य नीरज कुमार मिश्रा ने आरोपी को धार्मिक प्रवृत्ति का बताते हुए उसका बचाव किया है. आरोपी और पीड़ित के बीच हाथापाई होने की आशंका जाहिर की है. इतना ही नहीं उन्होंने चाकूबाजी पर कई तर्क गढ़े और आरोपी को फंसाए जाने की बात कही.
वहीं इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) विनय द्विवेदी ने बताया कि 22 सितंबर की देर शाम करीब नौ बजे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कानूनगो पुरा इलाके में एक कपड़ा व्यापारी के दुर्गापूजा के लिए चंदा नहीं देने पर उसे चाकू मारा गया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया. जिस व्यक्ति ने चाकू मारा है ,उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बहराइच: घाघरा-सरयू ने बरपाया कहर, खतरे के निशान के पार नदियां, पानी से घिरे कई गांव
ADVERTISEMENT