यूपी के बांदा में चरवाहे का शव खून से लथपथ पंचायत भवन में मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी. दीवालों पर खून के दाग भी दिखाई दिए. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा कि चरवाहा हमीरपुर का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
मृतक पैलानी के अमलोर गांव में गौशाला के मवेशियों को चारा खिलाने के कार्य करता था और रात में पंचायत भवन में रुकता था. उसी दौरान उसकी किसी ने डंडे या भारी वस्तु से पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने चरवाहे के साथ डयूटी करने वाले 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
मामला पैलानी थाना के अमलोर गांव का है. जहां बनी गौशाला में मवेशियों को चराने के लिए 3 चरवाहे डयूटी करते हैं. शनिवार रात तीनों ने जमकर शराब पी. उसी दौरान हमीरपुर जिले का रहने वाला चरवाहा राजा रोजगार सेवक से पंचायत भवन की चाभी लेकर चला गया. पुलिस के मुताबिक उसकी किसी ने डंडे या भारी वस्तु से हत्या कर दी.
एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि थाना पैलानी अंतर्गत अमलोर में तीन लोग गौशाला में जानवर चराने का काम करते थे. आज उनमें से एक व्यक्ति का शव मिला है. शव के बारे अभी पूरी तरह जानकारी नहीं है. नाम राज बताया जा रहा है. पूरी तरह से पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. अन्य 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बांदा: कच्ची दीवार गिरने से किसान की दर्दनाक मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
ADVERTISEMENT