Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में पुलिस ने एक महिला की हत्या की गुत्थी 24 घंटे में सुलझा ली है. पुलिस ने सभी चार आरोपियो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया जा रहा है कि महिला के सौतेले बेटे उस पर गंदी नजर रखते थे, जिस कारण पति को अवैध संबंध का शक था. उसने प्लान करके अपने ही 2 सौतेलो बेटों संग मिलकर कुल्हाड़ी से काट डाला और सिर धड़ से अलग करके झाड़ियों में फेंक दिया था. जिसके बाद खुलासा होने के बाद पुलिस ने पति सहित 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है. सभी आरोपी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
क्या था मामला
दरअसल, मध्यप्रदेश से सटे मटौंध थाना के चमरहा मोड़ के पास 27 सितंबर की रात एक महिला की सिर कटी अर्धनग्न हालत में झाड़ियों के बीच शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, सूचना पर एसपी अंकुर अग्रवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे थे. जहां जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि महिला की उम्र 35 से 40 के बीच दिखाई दी. एक हाथ की 4 अंगुलियां कटी हुई थी, सिर को गर्दन से कटा हुआ था, बाल काटे, हत्यारो ने पहचान छिपाने के लिए दांतो को कुचल लाश को झाड़ियों के बीच फेक दिया.
ऐसे खुला राज
घटना के बाद पुलिस की 5 टीमें खोजबीन में जुटी हुई थी, जिसमें पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीकी, जीपीएस टेक्नोलॉजी, मिसिंग डेटा की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों से तलाश शुरू की. जिसके बाद पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ करने में पूरे मामले का खुलासा हो गया. शव के शिनाख्त के बाद पता चला कि महिला का नाम माया देवी पत्नी रामकुमार जो थाना गौरिहार छतरपुर की रहने वाली है.
अवैध संबंध के शक बना हत्या का कारण!
पुलिस के मुताबिक मृतिका माया देवी की 2 शादियां हुई थी. महिला दूसरे पति रामकुमार के साथ रहती थी, लेकिन महिला के पहले पति के 2 बेटे सूरज प्रकाश 22 वर्ष और छोटू उर्फ ब्रजेश 19 वर्ष थे. मृतका के दोनों सौतेले बेटे उस पर गंदी नजर रखते थे, पति को अवैध संबंध का शक था, जिसके बाद पति ने प्लान करके बेटों संग मिलकर उसका कुल्हाड़ी से गला काटकर बेरहमी से कत्ल कर दिया. पहचान छिपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर दिया था और कुचलकर उसको भी झाड़ियों में फेंक दिया था.
पुलिस टीम ने सुलझाया मामला
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, ‘मध्यप्रदेश से सटे मटौंध थाना क्षेत्र में एक महिला की डेडबॉडी मिली थी, जिसमें हमने 5 टीम लगाकर आज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि महिला के ऊपर उसके दोनो सौतेले बेटे गंदी नजर रखते थे. पति भी महिला पर अवैध सम्बन्धो का शक करता था, जिसके बाद सभी ने प्लान करके महिला की हत्या कर दी थी और शव को फेक दिया. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है, इनके कब्जे से आलाकत्ल भी बरामद हो गया है. इन्हें जेल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मेरी तरफ से पुलिस टीम को 25000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.’
ADVERTISEMENT