यूपी के बांदा जिले में पुलिस ने ऐसी शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो मंदिरों, मेलों जैसी भीड़भाड़ वाले स्थानों में पहले महिलाओं के पास बैठकर उनसे बातचीत कर प्रेम व्यवहार करती थी. इसके बाद उन्हीं के सोने और गहनों को गायब कर देती थी. पुलिस ने ऐसी 5 महिलाओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. इनके कब्जे से लाखों रुपये के जेवरात भी बरामद हुए हैं. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इनके पास से 5 लाख रुपये से ज्यादा के गहने बरामद हुए हैं. इनके बारे में जानकारी करके सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, इन दिनों पूरे जिले में गैंग सक्रिय था. आए दिन चैन स्नेचिंग की एफआईआर दर्ज हो रही थी. उसी दौरान जसपुरा थाना इलाके के कल 24 सितंबर को मेला का आयोजन था, जहां भी आधी दर्जन महिलाओं की चैन स्नेचिंग कर ली गई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल शुरू की, तब महिलाओं को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई. जब खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान हो गई.
महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वे कौशांबी जिले की रहने वाली हैं. बांदा सहित आसपास के इलाके में चैन स्नेचिंग करती थी. पुलिस ने सभी पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके कब्जे से 9 मंगलसूत्र, एक चेन और नगदी बरामद हुई है. पुलिस अब इनके बारे में आसपास जिलों में पता कर रही है. जिसके बाद इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आज जसपुरा पुलिस द्वारा 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो भीड़भाड़ वाले स्थानों से महिलाओं की चेन स्नेचिंग कर लेती थी. इनके कब्जे से 9 सोने के मंगलसूत्र, एक चेन सहित कुछ नगदी बरामद हुई है. इन्हें जेल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इनके बारे में आसपास के जिलों में भी पता लगाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT