Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. आपको बता दें कि जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक सरेआम युवती से छेड़खानी करता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बांदा में अब महिलाएं परेशान और चिंतित नजर आ रही हैं! उधर पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया है. यह मामला करीब 4 दिन पुराना बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
आपको बता दें कि यह मामला नरैनी थाना इलाके के एक पेट्रोल पंप का है. यहां एक शख्स अपनी बेटी को बाइक पर बैठाकर पेट्रोल लेने गया था. इसी दौरान एक मनचले ने बाइक पर बैठी युवती से दिनदहाड़े छेड़खानी कर दी. उसने सीधे युवती के सीने पर वार किया. इस घटना के बाद युवती ने विरोध किया, उसके पिता ने शोर मचाया, लेकिन तब तक मनचला फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बांदा के डीएसपी नितिन कुमार ने कहा, “स्वतः संज्ञान लेते हुए एंटी रोमियो टीम से तहरीर लेकर केस दर्ज किया गया है. तत्काल आरोपी की गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया है. अन्य प्रभावी कार्रवाई भी की जाएगी.”
गणतंत्र दिवस: बांदा में दूल्हा-दुल्हन ने फेरे के बाद फहराया झंडा, बाराती हुए हैरतअंगेज!
ADVERTISEMENT