यूपी के बांदा में सेल्फी लेने के दौरान युवक केन नदी के ऊपर बने 50 मीटर ऊंचे पुल से गिर गया. जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया है. सूचना पर पहुचीं पुलिस प्रशासन की टीमें, गोताखोर और फायर बिग्रेड की मदद से रेस्क्यू करने में जुट गई है. अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है. युवक शहर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा चुंगी चौकी इलाके का रहने वाला है और तेल की एक एजेंसी में काम करता था.
ADVERTISEMENT
इस घटना से युवक के परिजनों के हाल बेहाल है. युवक की शादी नहीं हुई है और तीन भाइयों में वो सबसे छोटा है. दोस्त के मना करने के बावजूद युवक सेल्फी लेने के लिए रुक गया और नीचे गिर गया. आये दिन युवक केन नदी के पुल पर सेल्फी लेते नजर आते हैं.
मामला मटौंध थाना क्षेत्र केन नदी पुल का है, जहां अपने दुकान के काम से युवक शैलेन्द्र एक दोस्त के साथ भूरागढ़ इलाके में गया था. तभी लौटते समय शैलेन्द्र सेल्फी लेने के लिए नदी के पुल पर रुक गया. उसका दोस्त उसी के मोबाइल में सेल्फी क्लिक कर ही रहा था तभी शैलेंद्र नीचे गिर गया.
उसके दोस्त ने बताया जाते समय भी नदी में सेल्फी लेने की जिद कर रहा था, लेकिन मना किया पर लौटते समय गाड़ी खुद चला रहा था तो बीच पुल पर रोक दिया. मैं एक ही फोटो क्लिक कर पाया था. दूसरी क्लिक कर ही रहा था कि वो नीचे गिर गया. मैंने तुरंत परिजनों को फोन किया. पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है.
बांदा: नदियों ने दिखाया अपना रौद्र रूप, केन घटी, मगर यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही
ADVERTISEMENT