बरेली: प्रेमिका ने 40 बार किया कॉल, फिर मैसेज लिखा कि जहर खा रही हूं मैं, ऐसा कर भी लिया

बरेली में इश्क में की गई नादानी इतनी भारी पड़ी कि लड़की को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. प्रेमी ने जिद की थी प्रेमिका…

UPTAK
follow google news

बरेली में इश्क में की गई नादानी इतनी भारी पड़ी कि लड़की को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. प्रेमी ने जिद की थी प्रेमिका अपनी फोटो भेजे. प्रेमिका के इनकार करने प्रेमी ने जान देने की धमकी देकर फोन काट दिया. प्रेमिका 40 बार कॉल किया और जब प्रेमी ने फोन नहीं उठाया, तो कुछ अनहोनी की आशंका से डरी लड़की खुद जहर पी गई. फिलहाल लड़की दम तोड़ चुकी है, बैंक में काम करने वाला प्रेमी फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

मामला बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक सरकारी कर्मचारी की बेटी ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है. यह मामला नादान प्रेम में रूठने-मनाने से लेकर जान देने की धमकी से लेकर जान देने तक चला गया. दरअसल बरेली में मंडी में काम करने वाले एक शख्स की बेटी बरेली कॉलेज की छात्रा थी. उसकी बातचीत एक राष्ट्रीय बैंक के एक कर्मचारी से होती थी. दोनों अक्सर घंटो वॉट्सऐप पर चैट करते थे.

गुरुवार रात को भी दोनों चैट कर रहे थे. इसी दौरान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से उसकी तस्वीर मांगी, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया. प्रेमी की काफ़ी जिद के बाद भी उसने अपना फोटो नहीं भेजा. ना ही वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल पर बात की. इस पर प्रेमी ने ट्रेन से कट कर मर जाने की धमकी दी. इसपर भी प्रेमिका ने फोटो नहीं भेजा, तो प्रेमी ने जान देने की धमकी देते हुए फोन कट कर दिया.

किसी आशंका से घबराई छात्रा ने करीब चालीस बार कॉल कर बात करने की कोशिश की, लेकिन लड़के ने फोन नहीं उठाया. इससे लड़की बेहद घबरा गई. उसे लगा कि उसके प्रेमी ने धमकी को सच कर दिखाया है. इससे परेशान हो कर लड़की ने रात में ही जहर खा लिया. उससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसे एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए. लेकिन हालत लगातार ख़राब होती गई. शुक्रवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

इस दौरान युवक को भी प्रेमिका के जहर खाने की सूचना मिल गई उसने मैसेज किया कि अगर तुम्हे कुछ हुआ तो तुम्हारे घर वालों को मार दूंगा. परिजनों का आरोप है कि बैंककर्मी के उकसाने और दबाव बनाने पर लड़की आत्महत्या को मजबूर हुई. लड़की के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आत्महत्या को मजबूर करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा कायम कर लिया है. पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश कर रही है.

    follow whatsapp