उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दिल दहलाने और मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के भमौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 वर्षीय युवक ने अपनी 50 वर्षीय विधवा मां के साथ कथित तौर पर रेप की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला के छह बेटे और एक बेटी है. बेटी की शादी हो गई है और पांच अन्य लड़के अलग-अलग राज्यों में काम करते हैं. आरोपी बेटा बरेली की एक फैक्टरी में नमकीन पैकिंग का काम करता है.
पीड़िता की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसके बेटे ने रविवार रात को खाना मांगते हुए दरवाजा खटखटाया. आरोप है कि दरवाजा खोलने पर बेटे ने मां को पकड़ लिया और उसके हाथ-पैर बांध और मुंह में कपड़ा ठूसते हुए रेप किया. पीड़ित महिला ने सुबह अपने अन्य बेटों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद वे दूसरे राज्यों से घर लौटे और मां के साथ आरोपी भाई को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले में पुलिस ने बताया,
“रविवार रात को बेटे ने कथित तौर पर अपनी विधवा मां के साथ घिनौना काम किया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. महिला द्वारा लगाए गए आरोप जांच में सही पाए गए हैं. आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.”
राज कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)
बता दें कि पुलिस ने जेल भेजने से पहले आरोपी बेटे का और पीड़ित मां का जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट भी कराया है.
आजमगढ़: ‘रेप पीड़िता ने की खुदकुशी’, अखिलेश बोले- ‘यह घटना BJP सरकार के मुंह पर तमाचा’
ADVERTISEMENT