Basti News: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर लालगंज थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दरिंदगी हुई. आरोप है कि दरिंदों ने पहले चाकू की नोंक पर किशोरी से दुष्कर्म किया, फिर किसी को बताने पर उसको और उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी. इससे किशोरी डर गई और अपने साथ हुई घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया.
ADVERTISEMENT
किशोरी हुई प्रेगनेंट
दरअसल, वारदात के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ सामान्य सा चलता रहा. मगर कुछ दिन बीतने के बाद किशोरी प्रेगनेंट हो गई. गर्भवती होने के बाद युवती के घरवालों को पूरे मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद उसके घर वालों ने आरोपी के घर वालों से संपर्क किया और उन्हें सारी बात बताई.
पुलिस वालों ने कराया समझौता
आरोप है कि प्रेगनेंट होने की बात जब आरोपी को पता चली तो उसके घर वाले शादी करने का झांसा देकर नाबालिग लड़की को घर से भगा ले गए. जब लड़की के घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना लालगंज पुलिस चौकी पर दी. मगर आरोप है कि लालगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज छोटेलाल और दीवान त्रिभुवन यादव ने कार्रवाई करने के बजाए 30 मई को दोनों परिजनों के बीच सुलह समझौता करा दिया. जबकि पुलिस को जानकारी थी कि लड़की नाबालिग है.
आरोपी के परिजनों ने लड़की को खिलाई गर्भपात की दवा?
समझौते में दोनों की शादी कराने की बात लिखी गई. समझौते के बाद लड़की लड़के के घर चली गई. आरोप है कि कुछ दिन बीतने के बाद लड़के और उस के घर वालों ने लड़की को जबरन गर्भपात की दवा खिला दी. इसके बाद लड़की की हालत खराब हो गई. हालत खराब होने के बाद लड़की अपने घर चली आई और अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी. आरोपी की इस हिमाकत पर युवती के घर वालों ने उच्चाधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद दुष्कर्म आरोपी के खिलाफ लालगंज थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपी की धरपकड़ में पुलिस जुट गई है.
पीड़िता ने कही ये बात
पीड़िता ने कहा, “मैं घर में अकेली थी तभी आरोपी मेरे घर में आए और चाकू लगाकर मेरे साथ गलत काम किया, जिसके बाद हमने थाने में एफआईआर के लिए तहरीर दी. तो हम लोगों को थाने से भगा दिया गया अब हमें न्याय चाहिए.”
पुलिस ने ये बताया
डिप्टी एसपी प्रीति खरवार ने कहा, “लालगंज थाने में एक नाबालिक युवती द्वारा लिखित तहरीर प्राप्त हुई, जिसमें पीड़िता द्वारा यह कहा गया कि वह अपने नानी के घर आई थी. जब वह अकेली थी तो गांव के ही रहने वाले एक युवक ने चाकू की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा. दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.”
ADVERTISEMENT