Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi News) से एक हैरना कर देने वाली घटना सामने आई है.यहां प्रेत बाधा और बीमारी दूर करने के नाम पर एक तांत्रिक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस बारे में लड़की ने जब अपने परिजनों को जानकारी दी, तो उनके होश उड़ गए. वहीं परिजनों की शिकायत पर 52 वर्षीय तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
तांत्रिक ने भूत भगाने के लिए लड़की को बुलाया
बता दें कि मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी. बीते गुरुवार को मोतीलाल मिर्जापुर के तरफ से आ रहा था. और पीड़िता के घर अचानक रूका और परिजनों से अपने को ओझा बताकर बातचीत करने लगा. तांत्रिक मोतीलाल ने युवती पर प्रेत बाधा बताकर उसे दूर करने के लिए युवती को अपने इलाके में बुलाया. जहां तांत्रिक मोतीलाल ने प्रेत बाधा दूर करने के लिए युवती को उसके पिता के साथ एक मंदिर के पास ले गया और एकांत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
एकांत में ले जाकर किया गंदा काम
दुष्कर्म के बाद तांत्रिक ने युवती को इस बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दीय बाद में इस बारे में युवती ने अपने परिजनों से पूरी घटना घटना की जानकारी साझा की. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रेप की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मेडिकल व अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT