बिजनौर में एक युवती पर आरोप है कि उसने अपने भाई और दोस्त की मदद से युवक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया. युवती उसे ऐसी जगह ले गई जहां शादी का मंडप तैयार था. दुल्हन का लाल जोड़ा रखा हुआ था. बस युवक के साथ 7 फेरे लेने बाकी थे. इतने में पुलिस पहुंच गई. बताया जा रहा है कि युवक ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद युवती ने ये स्टेप उठाया. पुलिस ने बताया कि मौके से उसे शादी का लाल जोड़ा, अपहरण में इस्तेमाल किए गए तमंचे और होंडा सिटी कार मिली है. पुलिस ने ये सब जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
ADVERTISEMENT
बिजनौर के चांदपुर में शुक्रवार सुबह जुडिशल मजिस्ट्रेट के स्टेनो का फिल्मी स्टाइल में ऑफिस जाते समय अपहरण कर लिया गया. इस अपहरण के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. 4 घंटे बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवक अंकुर को बरामद कर लिया और अपहरण करने वाली लड़की और उसके भाई के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया.
पता चला है कि अंकुर ने इस युवती से शादी करने से इनकार कर दिया था. जिससे नाराज होकर लड़की ने अपने भाई सचिन और अंकुल के साथ मिलकर इसका अपहरण कर लिया. किडनैप करने के बाद शादी करने के लिए जबरन नजीबाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर ले गई, लेकिन इसी दौरान युवक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. अपहरण करने वाले तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और स्टेनो को भी सकुशल बरामद कर लिया.
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के अनुसार शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना की सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि चांदपुर के जुडिशियल मजिस्ट्रेट के स्टेनो अंकुर का ऑफिस जाते समय कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे कार में डालकर अपने साथ ले गए. अंकुर अपने एक साथी के साथ ऑफिस जा रहे थे. तभी रास्ते में यह घटना घटी. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस और एसओजी की टीम अपहृत युवक अंकुर के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैस करते हुए उसका पीछा करना शुरू किया तो उसकी लोकेशन नजीबाबाद के आर्य समाज मंदिर की आई, जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपहरण किए गए युवक अंकुर को सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण करने वाली युवती प्रियंका और उसका रिश्ते का भाई सुमित और सुमित का दोस्त अंकुल मौके पर पकड़े गए, जबकि चार अन्य लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए दोनों लोगों के पास से दो तमंचे और शादी का लाल जोड़ा बरामद हुआ है.
शादी करने से इनकार करने पर गुस्से में थी युवती
पूछताछ में पता चला कि स्टेनो अंकुर की शादी 14 मई 21 को प्रियंका से तय हुई थी. रिश्ता करने के दौरान दान दहेज में भी काफी सामान और गाड़ी दी गई थी, लेकिन बाद में अंकुर में प्रियंका से शादी करने से इनकार कर दिया. उसको कई बार समझाया भी गया लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. इसलिए प्रियंका के साथ शादी कराने के उद्देश्य से उठाया गया.
शादी करने के लिए आर्य समाज मंदिर ले गए
शादी कराने के लिए प्रियंका को आर्य समाज मंदिर ले गए थे, जहां प्रियंका और अंकुर की जबरदस्ती शादी कराई जानी थी. पुलिस ने लड़की सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. इनके अन्य 4 साथी जो अपहरण में शामिल रहे हैं उनकी भी तलाश की जा रही है.
बिजनौर में रोटी बनाते समय थूक रहा था युवक? वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
ADVERTISEMENT