अतीक के दफ्तर में खून से सना दुपट्टा, जगह-जगह ब्लड, क्या किसी राजदार महिला का हुआ मर्डर?

यूपी तक

24 Apr 2023 (अपडेटेड: 24 Apr 2023, 05:03 PM)

Atiq news: पुलिस अभिरक्षा में मारे गए अतीक अहमद के केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अतीक के चकिया स्थित ध्वस्त…

WhatsApp Image 2023-04-24 at 10.59.17 AM

WhatsApp Image 2023-04-24 at 10.59.17 AM

follow google news

Atiq news: पुलिस अभिरक्षा में मारे गए अतीक अहमद के केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अतीक के चकिया स्थित ध्वस्त कर दिए गए दफ्तर में ऐसी चीजें मिली हैं, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया है. अतीक के इस दफ्तर में खून के धब्बे मिले हैं. खून सीढ़ियों से लेकर कमरे तक फैला हुआ है. महिला के दुपट्टे जैसे कपड़े पर भी खून के धब्बे मिले हैं. यहां एक अलमारी में ज्यादातर महिला के कपड़े मिले हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मौके पर एक चाकू भी पड़ा मिला है. इसपर भी खून के निशान हैं. महिला के कपड़ों पर खून के निशान मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह कि क्या यहां किसी का खून हुआ है? अगर खून हुआ है, तो क्या किसी राजदार महिला को मारा गया है? इन सभी सवालों के बीच प्रयागराज पुलिस का कहना है कि ब्लड स्टेंस को जांच के लिए भेजा गया है.

पुलिस ने कहा, लैब रिपोर्ट आने का हो रहा इंतजार

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जबतक लैब रिपोर्ट नहीं आती, इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता. अतीक अहमदं के इस ऑफिस पर पहले ही बुल्डोजर चल चुका है. ऐसे में हालिया ये घटना कई आशंकाओं को जन्म दे रही है.

उधर उमेश पाल हत्याकांड में फिलहाल अतीक की पत्नी शाइस्ता और बमबाज गुड्डू मुस्लिम फरार है. यूपी एसटीएफ इनकी तलाश में जमीन-आसमान एक किए हुए है. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा है कि, ‘गुड्डु मुस्लिम और शाइस्ता परवीन दोनों वांछित हैं. शाइस्ता परवीन पर 50,000 रुपए का इनाम है और पुलिस, STF इन दोनों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इन गैंग का बड़ा संपर्क होता है. ऐसे कई लोग होते जिनसे इनका लेन-देन, व्यापारिक संबंध होता है जिनकी मदद से यह अंडरग्राउंड हो जाते हैं.’

इस खबर की शुरुआत में दिए गए वीडियो में आप अतीक के दफ्तर के इस नजारे को देख सकते हैं. 

 

    follow whatsapp