Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक पिज्जा हब पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. आरोप है कि पिज्जा हब के अंदर बने केबिनों में बैठने वाले लड़के-लड़कियों के गुप्त वीडियो बनाकर उन्हें वायरल किया जाता था. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस पिज्जा हब पर छापेमारी की और मामले का पर्दाफाश किया.
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ खुलासा?
बिधूना कोतवाली पुलिस को एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें जायका पिज्जा हब पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. शिकायत में बताया गया कि अछल्दा रोड पर स्थित इस पिज्जा हब में लड़के-लड़कियों के बैठने के लिए प्राइवेट केबिन बने हुए हैं. आरोप यह था कि इन केबिनों में छोटे-छोटे छेद बनाकर वहां आने वाले लोगों के गुप्त वीडियो बनाए जाते थे और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता था.
फिर पुलिस ने की छापेमारी
शिकायत मिलने के तुरंत बाद क्षेत्राधिकारी भरत पासवान और बिधूना इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ पिज्जा हब पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि केबिनों के अंदर छोटे छेद बने हुए थे, जिनका उपयोग वीडियो बनाने के लिए किया जाता था.
हसनैन और अयान को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान हसनैन और अयान नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT