लड़की ने नंबर बदला तो इंस्टाग्राम में डाल दी जान से मारने की धमकी, बांदा से आई हैरान करने वाली घटना

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक शोहदे से परेशान होकर युवती के परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक शोहदे से परेशान होकर युवती के परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि एक युवक उसको फोन करके पढ़ाई में व्यवधान करता है, साथ ही ब्लैकमेल करता है. जिससे परेशान होकर लड़की ने अपना मोबाइल नम्बर बदल लिया. जिस कारण युवक की बात होने के चलते उसने इंस्टाग्राम में युवती सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भरी पोस्ट डाल दी. जिससे परेशान होकर युवती के पिता पुलिस अधीक्षक के पास पहुँच गए और उन्होंने एसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

एसपी ने संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं. फिलहाल थाना प्रभारी ने आरोपी शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

इंस्टाग्राम में डाल दी जान से मारने की धमकी

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत के दौरान बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी को गिरवां थाना क्षेत्र का एक युवक पिछले 2 सालों से पढ़ाई में व्यवधान करता है, साथ ही ब्लैकमेल कर पैसो की डिमांड करता है. जिसकी शिकायत थाना में की गई. पीड़ित पिता ने आगे पुलिस को बताया कि उसकी बेटी राजस्थान में पढ़ रही है, बेटी ने परेशान होकर अपना मोबाइल न0 बदल लिया, जिससे युवक की बात नही हो पा रही.

बांदा से आई हैरान करने वाली घटना

आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने बीते तीन दिनों से इंस्टाग्राम में फर्जी id बनाकर मुझे सहित बेटी को गालियां और जान से मारने की धमकी दे रहा है, बदनाम कर रहा है. पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उसने 24 घंटे में देख लेने की धमकी दी है. पीड़ितों ने एसपी से शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय और आरोपी पर कार्रवाई की बात पीड़ित परिवार से की है. और आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

SHO कोतवाली नगर अनूप दुबे ने बताया कि, ‘पीड़ित ने शिकायती पत्र दिया है, जिसमे मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिया जाएगा.’

    follow whatsapp