बुलंदशहर जिले के स्याना थाना इलाके में शनिवार की शाम तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक निजी बैंक के कर्मचारियों को असलहे की नोक पर आतंकित कर 18 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए. हालांकि, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है.
बुलंदशहर के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार शाम पौने पांच बजे के करीब तीन युवक स्याना में बस अड्डे के पास उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसे, उनका चेहरा ढका हुआ था.
एसएसपी ने बताया कि तीनों ने बैंक कर्मियों को असलहा दिखाकर भयभीत किया और बैंक में रखे बक्से में से अठारह लाख रुपये झोले में भरकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
सिंह ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए आधा दर्जन से ज्यादा टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बुलंदशहर: ATM काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, बोला- नौकरी नहीं है, इसलिए ये करता हूं
ADVERTISEMENT