उत्तर प्रदेश के चंदौली मे पुलिस ने लूट करने वाले एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो बैंक के आसपास उन लोगों से लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था जो भारी रकम लेकर बैंक में जमा करने जाते थे या फिर बैंक से कैश लेकर वापस निकलते थे.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने इस शातिर गैंग का खुलासा करते हुए पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार के रहने वाले हैं. पिछले दिनों चंदौली के सैयदराजा में बैंक के पास से एक पेट्रोल पंप कर्मी से लूटी गई रकम का कुछ हिस्सा भी पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही इनके पास से चार तमंचे और कई मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं.
दरअसल, पिछले 6 जून को चंदौली के सैयदराजा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर एक पेट्रोल पंप कर्मी से साढ़े तेरह लाख रुपये की लूट हो गई थी. पेट्रोल पंप का कर्मचारी कैश जमा करने के लिए बैंक जा रहा था. उसी दौरान बैंक के बाहर पहले से घात लगाए इन लुटेरों ने फायरिंग करते हुए इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था और पेट्रोल पंप कर्मी से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे.
लूट की इस वारदात के दौरान की गई फायरिंग में पेट्रोल पंप कर्मी गोली लगी थी और वह घायल हुआ था. लूट की इस बड़ी वारदात का खुलासा करने के लिए चंदौली के सैयदराजा थाने की पुलिस के साथ-साथ स्वाट टीम को भी लगाया गया था.
सर्विलांस की मदद से जब पुलिस ने इस वारदात का खुलासा किया, तो पता चला कि इस गैंग के सरगना और सदस्य बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं और वे सभी लुटेरे नव युवक हैं, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इनका निशाना वह लोग होते हैं जो बैंक में या तो भारी रकम जमा करने के लिए जाते हैं या फिर बैंक से भारी रकम लेकर के बाहर निकलते हैं.
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए बाकायदा यह लोग रेकी करते हैं और उसके बाद वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार के कैमूर के रहने वाले हैं और उनके पास से लूट की रकम में से साढ़े तीन लाख रुपये कैश भी बरामद किए हैं.
मामले को लेकर चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घटना हुई थी. एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे और कुछ बाइक सवार लोगों ने फायरिंग करते हुए उनसे रुपयों का बैग छीन लिया था. इसमें 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है और साढ़े तीन लाख रुपये रिकवर किए गए हैं. घटना में इस्तेमाल पिस्टल और मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं.
उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ चार तमंचा भी बरामद हुए हैं और मेन मास्टरमाइंड को भी अरेस्ट किया गया है. इस गैंग के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और शेष धनराशि भी जल्द ही बरामद की जाएगी. इन सभी लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए इन लोगों ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर जो भी संपत्ति बनाए हैं उसको भी अटैच किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
चंदौली: ट्रक में रखता था स्कॉर्पियो, फिल्मी स्टाइल में लूट के बाद होता फरार, यूं पकड़ा गया
ADVERTISEMENT