Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली मे तथाकथित रूप से झाड़-फूंक कर इलाज करने वाले एक बाबा के खिलाफ वाराणसी की रहने वाली एक महिला ने दुराचार करने का आरोप लगाया है. इस महिला की शिकायत पर चंदौली के चकिया थाना में अमरदेव उर्फ पिंटू बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद बाबा अंडर ग्राउंड हो गया है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उधर तथाकथित बाबा के पिता का कहना है कि महिला द्वारा झूठा आरोप लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या पता चला?
दरअसल, चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांव में अमरदेव उर्फ पिंटू बाबा नाम का एक तथाकथित बाबा रहता है, जिसने अपने घर में दुर्गा जी का मंदिर बनवाया है. बताया जाता है कि पिंटू बाबा अपने यहां आने वाले लोगों का झाड़-फूंक कर इलाज भी करने का दावा करता है.
मिली जानकारी के अनुसार, पिछली 20 जनवरी को वाराणसी की एक महिला भी अपना इलाज कराने के लिए बाबा के पास पहुंची थी. महिला का आरोप है कि बाबा ने इलाज के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस महिला ने चकिया कोतवाली में पिंटू बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
पिंटू बाबा का फेसबुक अकाउंट देखने से पता चलता है कि राजनीति में भी उसकी दिलचस्पी है. फेसबुक पर उसने अखिलेश यादव से हाथ मिलाते हुए फोटो भी शेयर की है. साथ ही डिंपल यादव की जीत पर बधाई का पोस्ट भी किया है.
महिला की शिकायत पर एक तरफ पुलिस जहां पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं बाबा महिला की शिकायत के बाद अंदर ग्राउंड हो गया है. चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जांच पड़ताल में जो भी तथ्य आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अमरदेव उर्फ पिंटू बाबा के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसके ऊपर लगाया गया आरोप गलत है.
ADVERTISEMENT