Banda News: यूपी के बांदा में एक बेडरूम में में एक लिपिक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के वक्त पत्नी और बच्चे एक कमरे भी बन्द थे और उसके सामने के कमरे में सो रहे पति की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी. बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी का DVR तक उखाड़ ले गए. सूचना मिलने पर मौके पर बांदा के एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कुछ अहम सुराग जुटाए हैं. बताया जा रहा है मृतक शराब पीने का आदि था और एक इंटर कालेज में लिपिक के पद पर कार्यरत थे.
ADVERTISEMENT
बेडरूम में मिला क्लर्क का गला कटा शव
मामला अतर्रा थाना कोतवाली के नरैनी रोड तिलक नगर का है, जहां देर रात लिपिक का परिवार खाना पीना करके सोया था. मृतक दूसरे कमरे में अकेला सोया था और पत्नी सहित 3 बेटियां दूसरे कमरे में सो रही थीं. देर रात अज्ञात बदमाशों ने लिपिक की गला काट हत्या कर दी. पूरा घर CCTV से लैस था लेकिन घटना के बाद हमलावर CCTV की DVR तक उखाड़ ले गए. सुबह पत्नी और बच्चों उठे तो उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया. पड़ोसियों की मदद से उन्होंने अपना दरवाजा खुलवाया और बाहर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए.
पुलिस ने दी ये जानकारी
सूचना मिलने पर मौके पर बांदा के एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक की तीन बेटियां थी, यह भी बताया जा रहा कि मृतक शराब पीने का आदि था. सोमवार शाम उसका किसी से विवाद भी हुआ था. वहीं इस मामले पर बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया कि, ‘सूचना मिली कि थाना अतर्रा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति जिनका नाम रामु चौरिहा है, उनकी घर मे हत्या हो गयी है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि संपति विवाद में हत्या की गई है. संपत्ति को लेकर लगातार भाई से विवाद बना रहता था. इसके अलावा कल रात जिन दो लोगों के साथ रामू ने शराब पी थी, उनको भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.’
ADVERTISEMENT