साइबर ठगी: लहंगा बेचने के लिए लिंक पर क्लिक करते ही महिला के खाते से 10 हजार रुपये गायब

भाषा

• 11:16 AM • 29 Dec 2021

नोएडा में केंद्रीय शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी के साथ करीब दस हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. थाना सेक्टर 49…

UPTAK
follow google news

नोएडा में केंद्रीय शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी के साथ करीब दस हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने एक साइट पर लहंगा बेचने के लिए विज्ञापन दिया था.

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार विज्ञापन देखकर एक महिला ने उनसे संपर्क किया और एक लिंक पर क्लिक करने को कहा और ऐसा करते ही महिला अधिकारी के खाते से करीब दस हजार रुपये निकल गए.

उन्होंने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

कीमती गिफ्ट देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

    follow whatsapp