देवरिया हत्याकांड: दोनों परिवारों की बेटियां आई सामने, बता दी घटना की पूरी इनसाइड स्टोरी

आयुष अग्रवाल

• 08:39 AM • 04 Oct 2023

उत्तर प्रदेश के देवरिया में 6 लोगों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. यहां जमीनी विवाद में हत्याकांड का ऐसा खूनी खेल खेला गया, जिसने यूपी को हिला कर रख दिया.

UPTAK
follow google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में 6 लोगों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. यहां जमीनी विवाद में हत्याकांड का ऐसा खूनी खेल खेला गया, जिसने यूपी को हिला कर रख दिया. बता दें कि जमीनी विवाद में पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या की गई. इसके बाद प्रेम यादव पक्ष के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर हमला कर दिया और 5 लोगों की हत्या कर दी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. सत्य प्रकाश दुबे के परिवार अब सिर्फ एक बड़ी बेटी और 2 छोटे बेटे बचे हैं.   

यह भी पढ़ें...

इस घटना ने यूपी की सियासत में भी हड़कंप मचा दिया है. मगर इस घटना से 2 परिवार तबाह हो गए हैं. बता दें कि जहां सत्य प्रकाश दुबे के परिवार में अब सिर्फ 1 बेटी और 2 बेटे बचे हैं, तो वहीं प्रेम यादव के परिवार में भी सिर्फ उसकी पत्नी और 3 बेटियां ही बची हैं. अब सत्य प्रकाश दुबे और प्रेम चंद्र यादव की बेटियां सामने आई हैं और उन्होंने अपनी-अपनी बात रखी है.

मृतक प्रेम यादव की बेटी ने ये कहा

बता दें कि जमीनी विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. आरोप है कि पहले प्रेम चंद्र यादव की हत्या की गई फिर बदला लेने के लिए सत्य प्रकाश दुबे समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले पर मृतक प्रेम यादव की बड़ी बेटी ने घटना वाले दिन की पूरी बात बताई है.

प्रेम की बेटी ने कहा, “’पापा को सुबह कॉल आया था, जिसके बाद वो उनके (सत्यप्रकाश) घर की तरफ गए. लेकिन वहां जाते ही उनको मार दिया गया. उनकी पहले से ही प्लानिंग थी. पापा ने खेत पर बाइक को खड़ी की थी. वो लोग बाइक लेकर अपने घर चले गए.” उसने आगे बताया, “जब पापा बाइक लेने गए तो उन लोगों ने उन्हें जान से मार दिया.” प्रेम चंद्र यादव की बेटी का साफ कहना है कि अगर सत्यप्रकाश के घरवालों को इंसाफ चाहिए तो उसके परिवार को भी इंसाफ चाहिए. उसने कहा कि जैसे सत्य प्रकाश का परिवार चाहता है कि हमारे परिवार को फांसी हो, वैसे ही हम चाहते हैं कि उसके परिवार को भी फांसी हो.

सत्य प्रकाश दुबे की बेटी शोभिता ने भी रखी अपनी बात

इस पूरी घटना में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. इसमें सत्य प्रकाश दुबे, उसकी पत्नी, 2 बेटियां और 1 बेटे की हत्या कर दी गई है. इस मामले पर सत्य प्रकाश दुबे की बेटी शोभिता ने कहा, “2014 में मेरे चाचा को अगवा करके प्रेम यादव ने जमीन अपने नाम लिखवा ली थी. तभी से उसने परिवार को खत्म करने का फैसला कर लिया था. उसमें वो सफल भी हो गया. इसमें रुद्रपुर के तहसीलदार, एसडीएम और एसओ का सहयोग रहा है. हम उन्हें कॉल करते थे, वो नहीं उठाते थे. न ही कोई एफआईआर दर्ज होती थी.”

शोभिता ने आगे बताया, “जमीन विवाद मामले में आज यानी 4 अक्टूबर को एसडीएम, एसओ समेत प्रेम यादव के पक्ष के लोगों की कोर्ट में पेशी थी, लेकिन उससे पहले परिवार को खत्म कर दिया गया. शासन-प्रशासन ने इस देश के संविधान को नौटंकी बनाकर रख दिया है. मेरी शासन-प्रशासन से मांग है कि इन माफियों के चंगुल से हमारी पैतृक सम्पत्ति को मुक्त कराया जाए. जैसे हमारी फैमली को खत्म किया है, वैसे ही माफिया के गैंग को फांसी दी जाए या एनकाउंटर किया जाए.

फिलहाल इस पूरे मामले में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार की तरफ से 27 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ प्रेम चंद्र यादव के परिवार की तरफ से भी सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

    follow whatsapp