देवरिया में जिस परिवार के 5 लोगों की हुई हत्या उसके बेटे ने फफक-फफक कर रोते हुए कही ये बात

राम प्रताप सिंह

• 12:57 PM • 05 Oct 2023

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई.

UPTAK
follow google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात घटी. इस वारदात के बारे में जिसने भी सुना, वह सन्न रह गया. दरअसल, यहां रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. आपको बता दें कि यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी और नंदिनी तथा बेटे गांधी की हत्या कर दी गई. इस बीच सत्यप्रकाश दुबे के बेटे ने फफक-फफक कर रोते हुए मीडिया के सामने अपनी बात रखी है.

यह भी पढ़ें...

सत्यप्रकाश दुबे के बेटे ने कहा कि उसके माता-पिता और भाई बहनों को आरोपियों ने बकरे की तरह काट दिया था. वहीं, युवक ने कहा कि आरोपी पक्ष के खिलाफ बुल्डोजर से कार्रवाई की जाए. उसने कहा कि इस बीच अगर उसका घर भी गिरवाना पड़े तो गिरवा दिया जाए, मगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जरूर हो. सत्यप्रकाश दुबे के बेटे ने रोते हुए कहा कि इसके आगे वह कुछ नहीं कहना चाहता है क्योंकि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

अब तक 20 गिरफ्तार

मालूम हो कि मंगलवार तक पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.

    follow whatsapp