Deoria News: उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने दो ऐसे चोरों को जेल भेजा है, जो महिलाओं का वेश धारण कर घर में घुस जाते थे और पलक झपकते ही फोन पर हाथ साफ कर देते थे. पुलिस ने इनके विरुद्ध थाना मईल पर अभियोग पंजीकृत किया है. आपको बता दें कि ये चोर उस समय पकड़े गए जब ये सलवार सूट में एक घर से मोबाइल चुराकर भाग रहे थे. गांव वालों ने पकड़कर इनकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि थाना मईल क्षेत्र का रहने वाला एक 16 वर्षीय किशोर श्रीराम डिग्री कालेज में साफ-सफाई का काम करता था. इसका एक साथी श्रीभवन जो बालिग है वह मऊ जिले के मधुबन का रहने वाला है. आरोप है कि ये दोनों महिला के कपड़े पहनकर गांव में घूमते थे और जिधर इनकी नजर महंगे मोबाइल पर पड़ती, ये फिर हाथ साफ कर देते थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26/27 जनवरी की सुबह तेलिया कला गांव में ये दोनों एक घर मे घुस गए और मोबाइल चुरा कर भाग रहे थे. तभी घर वालों की नजर पड़ी और उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. गांव वालों ने दौड़कर इन दोनों को पकड़ लिया. जब इनकी पहचान हुई तो किशोर इसी गांव का निकला जबकि दूसरा युवक पड़ोसी जिले मऊ के मधुबन का निवासी था. ग्रामीणों ने इनकी पिटाई की और थाना मईल को सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि ‘तेलिया कला गांव में दोनों युवक सलवार सूट में फोन की चोरी करते पकड़े गए हैं. इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. एक नाबालिग है, उसे गोरखपुर सुधार गृह भेजा गया है जबकि श्रीभवन को जेल भेज दिया गया है.’
देवरिया में हो गया कमाल, युवक ने मात्र ₹35 से जीत लिए ₹70 लाख, जानिए कैसे हुआ ये ‘चमत्कार’
ADVERTISEMENT