पारुल सोलोमन की भोली शक्ल पर मत जाइए! RO-ARO पेपर लीक में जो इसने कांड किया उसे जान चौंक जाएंगे

यूपी तक

27 Sep 2024 (अपडेटेड: 27 Sep 2024, 06:13 PM)

उत्तर प्रदेश STF ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले में महिला आरोपी पारूल सोलोमन समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया. प्रयागराज में STF की यह बड़ी कार्रवाई पेपर लीक मामले की जांच के तहत की गई है.

UPTAK
follow google news

Ro/ARO Paper Leak News: गुरुवार, 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश STF को एक बड़ी सफलता मिली. दरअसल, 11 फरवरी 2024 को यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के प्रश्न पत्र लीक मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार की गई महिला का नाम पारूल सोलोमन है. पारुल को एसटीएफ ने प्रयागराज से अरेस्ट किया है. वह, बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज (प्रयागराज) की पूर्व प्रिंसिपल रह चुकी है. 

यह भी पढ़ें...

इस मामले में पारूल सोलोमन के साथ तीन और लोग अर्पित, विनीत और यशवंत भी गिरफ्तार किए गए हैं. ये सभी बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज में परीक्षा से जुड़े कार्यों को संभालते थे. जानकारी के अनुसार, पारूल सोलोमन ने अर्पित, विनीत और यशवंत की नियुक्ति खुद की थी और इनके सहयोग से ही परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था. 

 

 

यह पूरा मामला एक संगठित साजिश का हिस्सा माना जा रहा है और STF इस प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है. इस गिरफ्तारी से पेपर लीक मामलों में शामिल नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है और भविष्य में और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है. 

    follow whatsapp