संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को होली के मौके पर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के चलते दो लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में हुए विवाद में पहले एक युवक ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को मौके से पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की, जिसकी बाद में मौत हो गई. इस मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. एसएसपी अजय कुमार ने शुरुआती जांच के बाद थानेदार और चौकी इंचार्ज के साथ ही छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
बता दें कि यह मामला शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर इलाके का है. यहां दोपहर को दो पक्षों में पुराने विवाद के चलते झगड़ा हुआ. शराब के नशे में मारपीट हुई. मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई करने के बजाए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वापस चली गई.
आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद इसी विवाद के चलते शुक्रवार शाम को संजय नाम के युवक ने अपने पड़ोसी राहुल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी संजय को मौके पर ही पकड़ लिया और लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की. देर तक हुई पिटाई की वजह से अस्पताल ले जाते वक्त संजय की भी मौत हो गई.
डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मौके पर बड़े अफसरों के साथ ही पुलिस की कई टीमें भी पहुंची. यह विवाद होली के त्यौहार पर बड़े हंगामे का सबब न बन जाए, इसके लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. बता दें कि इस मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी अजय कुमार ने जार्जटाउन थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज के साथ ही छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
एसएसपी के मुताबिक, “इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कराई जा रही है. डबल मर्डर के आरोपियों और कानून व्यवस्था बनाए रखने में लापरवाही बरतने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल मौके पर तनाव की कोई स्थिति नहीं है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.”
नोएडा: 3 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, दादी पर प्रेमी के साथ मिलकर मर्डर कराने का आरोप
ADVERTISEMENT