यूपी के रायबरेली में घर में सोई महिला और किशोरी की हत्या की आशंका का मामला सामने आया है. रायबरेली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को डीह थाने के कचनावां गांव में एक अधेड़ महिला सहित किशोरी की हत्या की खबर लगी. हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला, यहां जानिए
डीह थाना के कचनावां गांव में एक महिला और किशोरी की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि गांव के निवासी सूर्यभान सिंह की पत्नी राधा और सूर्यभान की बहन की लड़की श्रेजल रात में घर में सो रहे थे. इसी दौरान हत्या कर दी गई. यह भी पता चला है कि सूर्यभान कई सालों से लापता हैं.
वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने घटनास्थल का जायजा लिया है. एसओजी टीम और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस के मुताबिक निरीक्षण में कई एविडेंस हाथ लगे हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस हत्या की वजहों का खुलासा कर लिया जाएगा.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार ने बताया कि ‘थाना डीह के कचनावा गांव से सूचना मिली थी एक राधा सिंह करके महिला हैं. वह अपनी भांजी के साथ अपने घर पर रह रही थीं. इन दोनों की डेड बॉडी इनके घर पर मिली है. यहां मेरे द्वारा फॉरेंसिक टीम, एसओजी और थाने की टीमों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मौके से कुछ साक्ष्य मिले हैं. 6 अलग-अलग टीमें लगा दी गई हैं. जल्द से जल्द इस घटना का अनावरण करेंगे. बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. शरीर पर कुछ चोट के निशान हैं.’
(इनपुट: शैलेंद्र प्रताप सिंह)
ADVERTISEMENT