PM मोदी-CM योगी को अपशब्द कह रहा था ड्राइवर, शख्स ने विरोध किया तो बोलेरा से कुचल डाला

सुरेश कुमार सिंह

12 Jun 2023 (अपडेटेड: 12 Jun 2023, 09:22 AM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है. मिर्जापुर जिले के महोखर गांव में एक बोलेरो…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है. मिर्जापुर जिले के महोखर गांव में एक बोलेरो चालक ने दूल्हे की चाचा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बारात के लौटने के दौरान रास्ते में ड्राइवर का दूल्हे के चाचा के साथ राजनीति बहस हुई और इसके बाद ड्राइवर ने खौफनाक कदम उठा लिया. पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर छिड़ी राजनीति बहस के दौरान ड्राइवर गुस्से में आ गया और उसने दूल्हे के चाचा को गाड़ी से कुचल दिया.

यह भी पढ़ें...
PM मोदी-CM योगी को अपशब्द कह रहा था ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक मुस्लिम ड्राइवर ने गाड़ी में राजनीतिक चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहे. गाड़ी में बैठे मृतक राजेश दुबे विरोध जताया तो गाड़ी से उतरने के बाद ड्राइवर ने बुलेरो से रौंद कर उनकी हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर शव रखकर जाम लगा. जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाया-बुझाया, लेकिन परजिन नहीं माने. हालांकि एडीएम और एएसपी के समझाने पर परिजन मान गए और जाम खोल दिया.

शख्स ने विरोध किया तो बोलेरा से कुचल डाला

वहीं इस घटना पर महोखर गांव के प्रधान विनोद कुमार राय ने बताया कि ‘राजेश दुबे को राजनीति बहस के बाद मुस्लिम ड्राइवर ने कुचलकर हत्या कर दी. उस गाड़ी में सवार लोगों ने इस बात की जानकारी दी.’ वहीं इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक  श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि ‘ये मामला मिर्जापुर के महोखर गांव का है. रविवार को दूल्हे की चाचा की बारात से लौटते वक्त बोलेरो चालक ने कुचलकर उनकी हत्या कर दी. परिजनों के तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने राजनीतिक चर्चा के बाद हत्या की बात पर जांच करने की बात कही है. बता दें कि मृतक राजेश दुबे का दिल्ली में कारोबार था.’

    follow whatsapp