Hamirpur news: यूपी के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, 17 साल की एक नाबालिग को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतका का अधजला शव खेत में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवती बीते 11 दिनों से लापता थी, जिसकी लिखित तहरीर परिजनों ने पुलिस को दी थी. आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ कर के मामले को रफा-दफा कर दिया था. लेकिन आज जब उसी युवती का शव सुनसान इलाके में मिला, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
बता दें कि हमीरपुर में नाबालिग युवती के शव मिलने का यह मामला राठ कोतवाली क्षेत्र में औड़ेरा गांव का है. गांव के रहने वाले घनश्याम कुशवाहा की बेटी उमा (17) बीते 11 दिनों से लापता थी. शुक्रवार को उसका शव सुनसान इलाके में अधजला पड़ा मिला. पीड़ित पिता घनश्याम कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 16 फरवरी को पुलिस को बेटी की गुमशुदगी की तहरीर दी थी. उनका आरोप है कि गांव का हरिश्चंद्र कुशवाहा नामक शख्स उनकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया था. इलाके में चर्चा है कि अगर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की होती, तो बच्ची की जान शायद बच जाती.
एसपी ने कही ये बात
वहीं, गुमशुदा हुई नाबालिग युवती का जला हुआ शव मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी शुभम पटेल ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT