उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नहर विभाग के रिटायर्ड कर्मी के साथ छिनैती की वारदात हुई है. बुजुर्ग की ओपन हार्ट सर्जरी होने वाली थी, जिसके लिए वह बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे थे. वहीं इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसने बुजुर्ग के पैर छुए और गांव के एक व्यक्ति को चिट्ठी देने के लिए उस चिट्ठी को उसकी जेब में रखने लगा और इसी बहाने जेब से पैसा निकालकर मौके से फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
बुजुर्ग से लूटपाट की घटना के बाद उनकी कहानी सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. वृद्ध व्यक्ति से हुई छिनैती की घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुटी है.
दरअसल, हरदोई के अशरफ टोला में रहने वाले 75 साल के राजपाल सिंह पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें एक युवक मिला जिसने बुजुर्ग के पैर छुए और उनके बारे में पूछने लगा. जब उन्होंने बताया कि वह बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के निवासी हैं तो इस पर लूटपाट करने वाले युवक उनसे गांव के ही केदार और हरिनाथ के बारे में पूछने लगा. इस पर बुजुर्ग ने युवक को बताया कि वो उन्हें जानते हैं. इस पर लूटपाट करने वाले युवक ने बुजुर्ग से कहा कि मेरी चिट्ठी लेते जाइए उनको दे देना.
उसके बाद लुटेरा युवक बुजुर्ग को पास की गली में लेकर गया और कहा कि यहीं पर मेरा मकान है. इसके बाद युवक एक कागज को चिट्ठी बताते हुए उनके पॉकेट में रखने लगा और इसी दौरान जेब से पैसा निकालकर मौके से फरार हो गया.
बुजुर्ग ने फौरन इस लूटपाट की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर सीओ सिटी खुद पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एक लुटेरा बुजुर्ग को चिट्ठी देने के बहाने मिला और पैसे निकालकर फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
झांसी: लापरवाही बनी जानलेवा, ट्रांसफार्मर की मरम्मत करते समय करंट आने से जिंदा जला लाइनमैन
ADVERTISEMENT