इटावा: लापता हुई नाबालिग लड़की का शव नाले में पड़ा मिला, नमकीन लेने के लिए निकली थी घर से

अमित तिवारी

• 05:57 AM • 13 Nov 2021

इटावा में 9वीं क्लास की छात्रा एक 15 वर्षीय लापता नाबालिग लड़की का शव नाले में मिला है. नाबालिग बुधवार को दोपहर एक बजे के…

UPTAK
follow google news

इटावा में 9वीं क्लास की छात्रा एक 15 वर्षीय लापता नाबालिग लड़की का शव नाले में मिला है. नाबालिग बुधवार को दोपहर एक बजे के करीब अपने घर से नमकीन लेने के लिए निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया और इसकी शिकायत पुलिस में की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस लगातार उन्हें टहलाती रही.

यह भी पढ़ें...

शुक्रवार शाम नाबालिग लड़की का शव नाले में पड़ा मिला है. लड़की के गले में नायलॉन की रस्सी बंधी मिली है. परिजनों ने लड़की की शिनाख्त के बाद पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी एक भी न सुनी और आज लड़की की डेड बॉडी नाले में पड़ी मिली.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस मामले में जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज के साथ तकनीकी सहायता लेकर जांच की जा रही है. एसएसपी के मुताबिक 10 नवंबर को लड़की की गुमशुदगी की एफआईआर लिखी गई थी. लड़की का शव मिला है और मामले की जांच की जा रही है. डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी 9वीं की छात्रा थी. उन्होंने कहा, ‘वह बुधवार को दोपहर के 1:00 बजे नमकीन लेने के लिए दुकान पर गई थी. उसके बाद वापस नही लौटी. उसी दिन इसकी सूचना शाम को पुलिस को देने गए थे फिर भी कोई नहीं आया. गुरुवार को फिर पुलिस के पास गए, फिर भी कोई पुलिस का आदमी नहीं आया. मेरी बेटी मोबाइल से कोई मतलब नहीं रखती थी. हमारे चार बच्चे हैं. दूसरे नंबर की बेटी थी. सभी बच्चे पढ़ते हैं और इनके पापा मजदूरी का काम करते हैं. पुलिस ने किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया. मेरी बेटी को नहीं बचा पाए.’

मां ने बिलखते हुए कहा कि ‘हत्यारे मेरे दरवाजे से मेरी बच्ची को उठा ले गए. मेरी बेटी को बहुत मारा. उसके हाथ पैर सभी सूजे थे. उस दिन अगर पुलिस आ जाती तो शायद मेरी बेटी बच जाती.’ पिता नानक चंद्र ने बताया कि ‘घर के मोबाइल पर कुछ अज्ञात कॉल भी आने लगे थे. वह अपना नाम नहीं बताते थे. हमने पुलिस को वे नंबर दिए हैं. हमने पुलिस को कहा कि रास्ते में सीसीटीवी लगे हुए हैं, उसे ही चेक कर लीजिए, लेकिन पुलिस नहीं आई. फिर सूचना मिली कि हमारी बेटी की लाश नाले में पड़ी हुई है.’

एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों ने कुछ संदिग्ध नाम बताए हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.

    follow whatsapp