फतेहपुर में ड्यूटी करने जा रही महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

भाषा

• 05:12 PM • 05 Aug 2022

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ड्यूटी करने जा रही एक महिला सिपाही की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ड्यूटी करने जा रही एक महिला सिपाही की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला थाने में तैनात महिला आरक्षी बेबी पाल (28) शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे थाने की जीप से शहर के बाकरगंज चौराहा पर ड्यूटी के लिए जा रही थी और रास्ते में वाहन रुकवा कर परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए एक कंप्यूटर केंद्र में गई और वहां कुर्सी पर बैठते ही बेहोश हो गई.

उन्होंने बताया कि वाहन में मौजूद उपनिरीक्षक विद्यापति त्रिपाठी व अन्य महिला आरक्षी उसे लेकर जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी ने बताया कि अलीगढ़ जिले के बांस चांदपुर की रहने वाली सिपाही के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे गई है.

उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

फतेहपुर: जमीनी विवाद में 14 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या, केस दर्ज जांच में जुटी पुलिस

    follow whatsapp