फतेहपुर: ‘विधवा भाभी के चरित्र पर था शक, शराबी देवर ने की उसकी फावड़े से निर्मम हत्या’

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां विधवा भाभी के चरित्र पर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां विधवा भाभी के चरित्र पर शक के चलते देवर ने उसकी कथित तौर पर फावड़े से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली गई. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. आपको बता दें कि पुलिस आरोपी देवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

दरअसल, यह घटना असोथर थाना क्षेत्र के केवटरा मजरे सातो गांव की है. खबर के अनुसार, मृतका रानी देवी के पति की पांच साल पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद महिला अपने दो बच्चों के साथ अलग रहती थी. आरोप है कि महिला का शराबी किस्म का देवर बलराम उसपर बुरी नजर रखता था और उसके चरित्र पर शक भी किया करता था.

मिली जानकारी के मुताबिक, जब महिला धान लगाकर वापस घर आई और बाहर नहा रही थी कि तभी देवर ने वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना जैस ही ग्रामीणों को मिली, वे आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी.

पुलिस ने क्या बताया?

सीओ वीर सिंह ने बताया, “असोथर थाना क्षेत्र के केवटरा गांव के बलराम नाम के व्यक्ति ने अपनी भाभी रानी देवी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी है. मामले में थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी देवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

फतेहपुर: नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने वाले युवक को कोर्ट ने दी 20 साल कैद की सजा

    follow whatsapp