Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस कमिश्नर दफ्तर में एक महिला सिपाही से ही छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. आरोप है कि पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ की गई है. छेड़छाड़ का आरोप हेड कांस्टेबल पर लगा है. आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने महिला सिपाही के साथ अभद्रता की है.
ADVERTISEMENT
एक बार मान जाओ तो…
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी हेड कांस्टेबल ने महिला सिपाही से कहा कि एक बार मान जाओ. इसके बाद तुम्हें मनचाही पोस्टिंग दिलवा देंगे. इसके बाद महिला सिपाही ने जेसीपी कानून व्यवस्था के पास मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ कमिश्नर दफ्तर के कमरा नंबर 57 में की गई है. पुलिस कमिश्नर दफ्तर से आई इस घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा कर रख दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंपी है. इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल का कहना है कि मामले की जांच विशाखा कमेटी की गाइडलाइन के अनुसार की जा रही है. पूरे मामले की संवेदनशीलता के साथ जांच चल रही है.
पुलिस दफ्तर में ही सुरक्षित नहीं महिलाएं
इस घटना के सामने आने के बाद महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस दफ्तर में खुद महिला सिपाही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम महिलाओं की सुरक्षा की क्या ही स्थिती होगी. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT