Firozabad News: फिरोजाबाद के टूंडला थाना इलाके से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक शादीशुदा महिला के साथ दबंगों ने उसके घर में घुसकर अभद्रता की है. आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसे नग्न कर घर के बाहर ले आए. इसके बाद आरोपी विवाहिता, उसके पति और देवर को भी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर घटना के 9 दिन बाद थाना टूंडला में केस दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल यह घटना 10 जून की है. यहां जरौली कला गांव में रहने वाली पीड़िता अपने घर में थी. शाम 4 बजे के करीब दबंग भारत सिंह, राकेश, लोकेश, योगेश और सनी घर में घुस आए और महिला से बदतिमीजी करने लगे. पीड़िता के अनुसार, उससे इन्होंने गाली गलौच कर कपड़े फाड़े और उसे नग्न कर सड़क पर खींच लिया. बाहर शोर-शराबे की आवाज होते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो उस समय पांचों आरोपी धमकी देते हुए कहा कि ‘तेरे पति उम्मीद व तेरे देवर सुनील को जान से मार देंगे, लेकिन गांव में नहीं रहने देंगे.’
पुलिस पर लगा बड़ा आरोप
घटना 10 जून को हुई थी. आरोप है 11 जून को इस घटना की शिकायत करने पीड़िता टूंडला थाने में पहुंची तो लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद 12 जून को पुलिस अधीक्षक के सामने प्रस्तुत होकर उसने प्रार्थना पत्र दिया. पीड़िता के अनुसार, पुलिस ने पहले तो भारत और राकेश को पकड़ लिया लेकिन बाद में छोड़ भी दिया, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए. फिलहाल पुलिस ने भारत सिंह, राकेश, लोकेश, योगेश, सनी के नाम केस दर्ज कर दिया है.
टूंडला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि ‘इसमें जांच कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक कोई गिरफतारी नहीं हुई है.’ वहीं, पुलिस अधीक्षक (शहर) सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में है. इसमें जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT