पति ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, पत्नी बोरे में भर खेत में फेंक आई

मयंक गौड़

• 07:32 AM • 27 Aug 2022

गाजियाबाद के मोदीनगर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसके शव को पॉलीथिन और बोरी में पैक कर खेत में फेकने…

UPTAK
follow google news

गाजियाबाद के मोदीनगर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसके शव को पॉलीथिन और बोरी में पैक कर खेत में फेकने की आरोपी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद दोनों ने उसके सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को पैक कर साइकिल पर लाद खेतों में फेंक आए. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल इस हत्या के खुलासे का दावा किया है.

यह भी पढ़ें...

गाजियाबाद में पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और पति के शव को एक चादर और पॉलीथिन में पैक कर एक बोरी में बंद कर इलाके के खेतों में साइकिल पर रखकर फेंक दिया था. मामला मोदीनगर इलाके का है. बीते 23 अगस्त को पुलिस को एक लाश मिली थी जो बोरी में बंद थी. बोरी खोल कर देखा गया तो लाश को बोरी में डालने से पहले चादर और पॉलीथिन में पैक किया गया था.

लाश की पहचान सुनील नाम के व्यक्ति के रूप में हुई थी. पुलिस ने छानबीन शुरू की और करीब 200 सीसीटीवी खंगाले. इसमें से एक फुटेज में पुलिस को साइकिल पर बोरी ले जाता हुआ व्यक्ति दिखाई दिया. साइकिल सवार तक जब पुलिस पहुंची मामले का पर्दाफाश हो गया. साइकिल सवार कोई और नहीं रवि नाम का व्यक्ति था. पुलिस को जांच में पता चला कि हत्यारोपी रवि के सुनील की पत्नी दीपा से बीते 10 सालों से अवैध संबंध थे.

पुलिस के मुताबिक घटना के दिन 22 अगस्त को सुनील ने अपनी पत्नी को रवि के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद दोनों ने सुनील की डंडा मारकर हत्या कर दी थी और उसकी लाश को पैकेट में पैक किया था. बोरी में लाश डालकर लाश को जंगल में फेंक दिया था.

    follow whatsapp