गाजियाबाद में एक महिला को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला को उसके पूर्व प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गोली मारी थी. आरोप है कि विवाहित होने के बाद भी महिला का किसी अन्य शख्स से प्रेम संबंध था. इसके चलते उसने अपने प्रेमी के साथ सभी संबंध खत्म कर दिए थे. यह बात उसके पूर्व प्रेमी को नागवार गुजर रही थी और वो उससे दुबारा मिलने का दबाब बना रहा था.
ADVERTISEMENT
पूर्व प्रेमी शादाब ने महिला को उस समय गोली मार दी थी जब वह काम से अपने घर लौट रही थी. महिला की हालत फिलहाल गंभीर है और वह दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट है. महिला ने आरोप लगाया था कि शादाब उसके साथ संबंध बनाना चाहता था और उसे होटल बुलाता था. उसके होटल ना जाने पर कई बार उसे फोन पर पिस्टल के फोटो भेजता था और उसके घर के आसपास पिस्टल लगाकर घूमता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को डराने के लिए ऐसा करता था. लेकिन यह महिला डर ही नहीं तो शादाब ने अपने नापाक मंसूबे पूरा न होते देख अपने दोस्त के साथ मिलकर इस महिला को गोली मार दी थी.
इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था, क्योंकि दिनदहाड़े सरेआम एक महिला को गोली मारी गई थी. शादाब अपने दोस्त लक्ष्मण के साथ फरार होते हुए सीसीटीवी भी में कैद हुआ था. आज पुलिस ने शादाब और उसके दोस्त लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला और आरोपी पूर्व में परिचित थे. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों से कंट्री मेड पिस्टल और तमंचा भी बरामद किए हैं. इत्तेफाक की बात यह है कि महिला को गोली मारने वाले शादाब को गिरफ्तार करने वाली टीम में 2 अधिकारी महिला है, जिसमें एसीपी कोतवाली अंशु जैन और एक एसएचओ विजयनगरअनिता चौहान है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से काम किया. दोनों आरोपियों शादाब और लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT