पैसों के लेन-देन को लेकर एक विवाद में गाजियाबाद में एक महिला वकील के सिर में गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला को गोली मारने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को भी गोली मार ली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस को प्राप्त शिकायत के मुताबिक श्वेता सहगल के परिवार ने नमित जैन और उसके भाई रमित जैन को 24 लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन दोनों भाइयों का कहना है कि उन्होंने केवल पांच लाख रुपये ही लिए थे.
पुलिस अधीक्षक (सिटी-1) निपुण अग्रवाल के मुताबिक, दोनों भाइयों ने शुक्रवार को श्वेता को अपनी दुकान पर बुलाया था. श्वेता जब अपने रिश्तेदारों के साथ नयी बस्ती में उनकी दुकान पर पहुंची, तो दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गई, जिसके परिणामस्वरूप हाथापाई और गोलीबारी हुई.
गंभीर रूप से घायल श्वेता सहगल को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नमित ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने दाहिने हाथ में गोली मार ली.
पुलिस ने इस सिलसिले में रमित जैन, नमित जैन और नियति जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, रमित और नियति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गाजियाबाद: ‘महिला ने अपने बच्चों को जहर मिला खाना देने के बाद की आत्महत्या’
ADVERTISEMENT