Ghaziabad News: बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह ने 48 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ी. मगर कीर्ति ये जंग हार गई. बता दें कि गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान कीर्ति सिंह की मौत हो गई. कीर्ति सिंह की मौत के बाद ही पुलिस ने फरार चल रहे दूसरे बदमाश को एनकाउंट में ढेर कर दिया है. इस एनकाउंट में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. आपको ये भी बता दें कि एक बदमाश को पुलिस ने पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
ADVERTISEMENT
बदमाशों से खूब लड़ी कीर्ति सिंह
दरअसल ये पूरा मामला बीते शुक्रवार को सामने आया था. मृतक छात्रा कीर्ति सिंह हापुड़ की रहने वाली थी. वह गाजियाबाद के ABES कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी. छात्रा हापुड़ से रोज गाजियाबाद आती थी. इसी दौरान मसूरी थाना क्षेत्र के डासना फ्लाईओवर के पास एनएच-9 पर बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की.
छात्रा ने बदमाशों का विरोध किया और उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से बाहर खींच लिया. इस दौरान छात्रा सिर के बल सड़क पर गिर गई. छात्रा को सिर पर गंभीर चोटे आई थी. गंभीर छात्रा को पहले पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल भर्ती करवाया गया. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया था.
पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को मार गिराया
बता दें कि छात्रा का ऑपरेशन किया गया था. मगर कीर्ति सिंह जिंदगी की जंग हार गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. एक बदमाश को पुलिस ने पहले ही एनकाउंट में घायल करके उसे गिरफ्तार कर लिया था. मगर इस दौरान दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू भाग निकला था. मगर बीती रात पुलिस और जितेंद्र के बीच भी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. बता दें कि जितेंद्र के खिलाफ पुलिस में 13 केस दर्ज थे. इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे.
ADVERTISEMENT