Ghaziabad News: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और बेखौफ बदमाश सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके वसुंधरा में एक महिला से चैन स्नैचिंग की घटना का सीसीटीवी सामने आया है. बेखौफ तरीके से बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से सरेराह स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है. स्नेचिंग के दौरान महिला सड़क पर गिर गई और बाइक सवार बदमाश महिला की चेन छीन मौके से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
जनाकारी के मुताबिक गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 9 में इलाके में पीड़ित महिला सुनीता रहती हैं. उनके पति संजय सिंह फर्रुखाबाद में एसडीएम पद पर तैनात है. सोमवार को महिला सुनीता अपने घर से कुछ दूरी पर ही स्थित एक दुकान से दूध लेने के लिए गई थी, जब महिला दूध लेकर वापस घर लौट रही थी तो अचानक बाइक सवार बदमाशों ने उससे सोने की चैन लूट ली. इस दौरान महिला जमीन पर भी गिर गई. जिसके बाद बाइक सवार दोनो बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
महज कुछ सेकेंड्स में बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश और पहचान में जुटी है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बाइक का नंबर नजर नहीं आ रहा है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT