गाजियाबाद: कपड़ा प्रेस करते समय युवक की मौत, लोगों का आरोप- एक हफ्ते से आ रहा घरों में करंट

मयंक गौड़

• 05:35 PM • 11 Jul 2022

गाजियाबाद के करहेड़ा इलाके में घर के अंदर कपड़ा प्रेस करते समय बिजली का करंट लगने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई. लोगों…

UPTAK
follow google news

गाजियाबाद के करहेड़ा इलाके में घर के अंदर कपड़ा प्रेस करते समय बिजली का करंट लगने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई. लोगों ने बिजली घर पर जाकर हंगामा कर दिया. कॉलोनी वालों का कहना है कि लगातार करंट उतरने की शिकायत बिजली विभाग से की जा रही थी, उसके बावजूद विद्युत विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्विच बंद होने के बाद भी बीते एक हफ्ते से यहां घरों में करंट आ रहा था. कई घरों के उपकरणों में करंट उतर रहा है. जिसकी लगातार शिकायत विद्युत विभाग से की जा रही थी.

यह भी पढ़ें...

गाजियाबाद में पिछले 3 दिनों में करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है. उसके बाद भी बिजली विभाग नींद से जगने का नाम नहीं ले रहा है. पहला मामला गाजियाबाद के लोनी टीला मोड़ थाना क्षेत्र इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इलाके से जुड़ा है. जहां 2 दिन पहले एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत तब हुई जब ट्रांसफार्मर के पास अपनी खेलने की बाल उठाने गया था. दूसरा घटना गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन के पास नागद्वार के पास बसी कॉलोनी करहैड़ा की है.

यहां सोमवार को एक 27 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक कपड़े प्रेस कर रहा था. कॉलोनी वालों का कहना है कि लगातार करंट उतरने की शिकायत बिजली विभाग को की जा रही थी, उसके बावजूद विद्युत विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्विच बंद होने के बाद भी बीते एक हफ्ते से यहां घरों में करंट आ रहा था. कई घरों के उपकरणों में करंट यहां उतर रहा था. हादसे को लेकर लोगों ने बिजली विभाग का घेराव भी किया.

    follow whatsapp